वघई। डांग जिले में वघई के आशानगर में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान महायज्ञ का आयोजन किया गया था। आशानगर में नवनिर्मित मंदिर में कालिका माता, सप्तश्रृंगी माता, लक्ष्मी माता और शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान विद्वानों द्वारा महायज्ञ किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। समग्र कार्यक्रम देवाजीभाई गांगुडे, शांताबेन, सतीषभाई चौहान, भारतीबेन और आशानगर के निवासियों की ओर से किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरेश कांजिया, रितेश पटेल, हितार्थ पटेल, जिग्नेश पटेल, दीपक चौधरी, अशोक, कमलेश ने सराहनीय कार्य किया।