राजकोट। सौराष्ट्र में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के असर से प्रचंड गर्मी के बीच राजकोट, खंभालिया में छिटपुट बारिश हुई। मौसम विभाग ने पांच दिन हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को छिटपुट बूंदाबांदी होने के बाद आसमान से बादल छंट और फिर से प्रचंड गर्मी पड़ने लगी। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को पोरबंदर, भावनगर और दीव में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। यहां तापमान और बढ़ सकता है। सोमवार को भावनगर 41 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। 40 डिग्री के साथ अमरेली दूसरे नंबर पर रहा। अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा में 39 डिग्री और सूरत में 40 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है। सुरेन्द्रनगर, केशोद और दीव में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा।