अहमदाबाद। तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में जुट गए हैं। गुजरात में करीबन 30,000 मतदान केंद्रों में बने 50,000 बूथों पर स्थानीय पुलिस की तैनाती नहीं होगी। बूथ और 100 मीटर की एरिया में बाहरी पुलिस, हथियारबंद एसआरपी अथवा सीआरपीएफ या अर्धसैनिक बल के जवानों का तैनात किया जाएगा। मतदान केंद्र और आसपास की 100 मीटर एरिया की पूरी तरह से किलेबंदी की जाएगी। यहां स्थानीय पुलिस को भी आने की परमिशन नहीं होगी। 100 मीटर क्षेत्र में मतदान के अलावा किसी भी गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मतदान को प्रभावित करने की चेष्टा करने वालों को अंकुश में लेने के लिए पुलिस, एसआरपी और अर्धसैनिक बल के साथ विशेष कार्रवाई की जाएगी।
गुजरात में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए रविवार को सुबह स्थानीय पुलिस थानों में कार्यरत कर्मचारियों को दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी पर जाने की छुट्टी दे दी गई थी। अहमदाबाद शहर से 6000 पुलिस जवानों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। इसके साथ ही सूरत के अधिकांश पुलिस कर्मचारियों को दूसरे जिले में चुनाव की ड्यटी सौंपी गई है।