Tuesday, March 18, 2025
Homeप्रादेशिकअमेठी में देर रात भारी बवाल, कांग्रेस कार्यालय पर हमला, वाहनों में...

अमेठी में देर रात भारी बवाल, कांग्रेस कार्यालय पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़

अमेठी। लोकसभा चुनाव में अमेठी की सीट हमेशा चर्चा में रही है। अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। अमेठी एक बार फिर चर्चा में है। रविवार को देर रात कुछ उपद्रवी तत्वों ने कार्यालय कार्यालय पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कार्यालय के सामने खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है। रात मेंे भारी बवाल होने से अमेठी में अराजकता का माहौल है। हमले के बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। हमले के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अमेठी में स्मृति ईरानी और भाजपा कार्यकर्ता डर गए हैं। चुनाव में हार को देखते हुए भाजपा के गंुडों ने लाठी-डंडे से कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया है। गाड़ियों में तोडफोड़ की है। अमेठी में लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। ये घटना गवाह है कि भाजपा अमेठी में बुरी तरह से हार रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments