पोरबंदर। कुतियाणा के पूर्व विधायक करशनभाई ओडेदरा की शनिवार को सुबह हार्टअटैक से मौत हो गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। करशनभाई की अचानक मौत होने के बाद भाजपा ने पोरबंदर में रोड शो रद्द कर दिया।
उधर, ऊंझा के कहोडा गांव में एक भाजपा नेता की मौत की खबर सामने आ रही है। महेसाणा के लोकसभा उम्मीदवार हरिभाई पटेल की रैली में पूर्व तहसील उपाध्यक्ष भरतभाई पटेल अचानक जमीन पर गिर गए। पूर्व भाजपा महामंत्री अश्विनभाई पटेल समेत भाजपा नेता इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में ले जा रहे थे, उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्रदेश में हार्टअटैक से मौत की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
सूरत में हार्टअटैक से पिछले 150 दिनों में 138 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल और स्मीमेर अस्पताल में ईसीजी के लिए पहले रोजाना 10 लोग आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 100 के करीब पहुंच गई है।