पुरी। सूरत-इंदौर के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। ओडिशा के पुरी में उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव से लड़ने से इनकार कर दिया। मोहंती का आरोप है कि पार्टी किसी प्रकार आर्थिक मदद नहीं कर रही है। मोहंती का कहना है कि पार्टी फंड के बगैर प्रचार करना संभव नहीं है। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। भाजपा के संबित पात्रा भी यहीं से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें, सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द हो गया था, जबकि इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। शनिवार को पुरी की प्रत्याशी मोहंती ने कांग्रेस पार्टी का टिकट लौटा दिया।
मोहंती से कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने चुनाव के लिए फंड देने से इनकार कर दिया है। ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार ने मुझे खुद चुनाव खर्च वहन करने को कहा है।