लोधा। शुक्रवार को एक युवक ने जहर देकर भैंस की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में चौंकानेवाला मामला सामने आया है। युवक ने बतााय कि 400 रुपए में जहर देकर भैंस को जान से मारने का काम करता है। पुलिस ने भैंस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भैंस की कीमत 1 लाख रुपए थी।
पुलिस ने बताया कि नंदपुर पला गांव में रहने वाले नरसिंह पाल के जानवर घर के बाहर पेड़ के नीचे बंधे थे। एक अनजान युवक आया और आटे में जहर मिलाकर भैंस को खिला दिया। कुछ देर बाद भैंस अचेत होकर गिर गई। भैंस के जमीन पर गिरते ही वहां खेल रहे बच्चे शोर मचाने लगे। नरसिंह पाल ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि चमड़ा ठेकेदार पशुओं काे मारने के लिए उसे 400 रुपए देता है। ठेकेदार कई लोगों को इस काम में लगा रखा है। भैंसों की हत्या करने के बाद मालिक से कम दाम में उसका सौदा करता है। इसके बाद भैंस के चमड़े और मांस की सप्लाई करता है। पुलिस को पूरे मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने की अाशंका है।