सूरत। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। मतदान जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी गुजरात में आने लगे हैं। भरूच लोकसभा सीट के कांग्रेस-आप गठबंधन के उम्मीदवार चैतर वसावा के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रोड शो किया। अब भरूच में प्रचार को लेकर स्वर्गीय अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। इसके तहत आम आदमी पार्टी को भरुच और भावनगर की दाे सीटें मिली हैं, जबकि शेष 23 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। भरुच की सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने से स्वर्गीय अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल नाराज हैं।
नवसारी लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार नैषध देसाई का प्रचार करने सूरत आई मुमताज पटेल ने बड़ा बयान दिया है। मुमताज पटेल ने कहा कि मैं चैतर वसावा का प्रचार नहीं करूंगी। पहली बार ऐसा हो रहा है जब कांग्रेस को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा। कांग्रेस को इस सीट से लड़ना चाहिए था, पर दुख की बात है कि कांग्रेस ने इसे आप को दे दिया। चैतर वसावा ने मुझे प्रचार करने के लिए नहीं बुलाया। चैतर वसावा ने कोई समर्थन नहीं मांगा है। शायद उन्हें किसी की जरूरत भी नहीं है। मुमताज ने कहा कि मैं एक माह से भरूच नहीं गई। मुमताज पटेल के बयान से साफ जाहिर है कि वे चैतर वसावा से नाराज हैं। बता दें, नवसारी के कांग्रेस उम्मीदवार नैषध देसाई के समर्थन में 2 मई को उधना दरवाजा से मदीना मस्जिद तक पदयात्रा निकाली गई थी। जिसमें कांग्रेस की स्टार प्रचारक मुमताज पटेल भी शामिल थी।