अमेरिका में फलस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ प्रदर्शन दूसरे विश्वविद्यालयों तक पहुंच गया है। लॉस एंजिलिस के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में फलस्तीनी समर्थकों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को पुलिस ने फलस्तीनी समर्थकों को हटाने के लिए बलप्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस की कार्रवाई में 15 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी है। इसे अलावा पलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बुधवार को न्यूयार्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में पुलिस ने कार्रवाई करके एक भवन को आंदोलनकारियों के कब्जे से मुक्त कराया था।
पुलिस ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों को लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी और कहा कि उन्हें हिरासत में रखा जा सकता है। इसके साथ ही पुलिस ने यूनिविर्सटी में प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया। पुलिस के हेलीकॉप्टर कैंपस के ऊपर मंडराते रहे। इसकी मदद से पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास करती रही।
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अराजकता फैलाना गलत है। इसे खत्म करने के लिए कार्रवाई जरूरी है।
फलस्तीन के समर्थन में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गाेले दागे, 15घायल
RELATED ARTICLES