Monday, March 17, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयइंडोनेशिया में फिर फटा ज्वालामुखी, सुनामी की आशंका: हजारों लोगों को निकाला...

इंडोनेशिया में फिर फटा ज्वालामुखी, सुनामी की आशंका: हजारों लोगों को निकाला गया

इंडोनेशिया के माउंट रुआंग ज्वालामुखी में मंगलवार को कई विस्फोट हुए। अधिकारियों ने बताया कि समुद्र में मलबे के खिसकने से सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की गई है और हजारों लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया गया। ज्वालामुखी से धधकता हुआ लावा निकल रहा है।
देश की ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी थी कि इस महीने ज्वालामुखी में आधा दर्जन से अधिक बार विस्फोट होने के बाद खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी पहली बार सोमवार-मंगलवार की रात 1:15 बजे फटा। ज्वालामुखी विज्ञान एजेंसी ने कहा कि मंगलवार की सुबह इसमें दो बार विस्फोट हुआ, जिससे अधिकारियों को इसके तलहटी में रहने वाले 6,000 से अधिक लोगों को निकाला गया।
ज्वालामुखी ने आकाश में पांच किलोमीटर (3.1 मील) से अधिक दूरी तक राख का गुबार और साथ ही लावा उगलने लगा। राष्ट्रीय आपदा-एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहाती ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वास्तव में 11,000 से 12,000 लोगों को बाद में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। अब भी, स्थानीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी, पुलिस और सेना द्वीप के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments