वडोदरा। यहां के आजवा रोड पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री-व्हीलर के गोदाम में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
आजवा रोड पर हनुमान पुरा में स्थित इलेक्ट्रिक वाहनों के गोदाम में मंगलवार को आधी रात को कैसे आग लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। एक माह पहले ही आयकर विभाग ने गोदाम में सर्च किया था। अाग की चपेट में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी आने से कई विस्फोट हुए। आधी रात को धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घर से बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलते ही दांडिया बाजार, पानीगेट और ईआरसी के पांच फायर फाइटर आग बुझाने मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की जांच शुरू कर दी है।