सूरत। नगर निगम की ओर से सड़क पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गोडादरा नहर के पास सड़क पर बने हनुमान मंदिर को तोड़ने के लिए लिंबायत जोन ने संचालकों को नोटिस दिया था। संचालकों ने राम नवमी और हनुमान जयंती बीतने के बाद मंदिर को तोड़ने का आश्वासन दिया था। दोनों त्योहार बीतने के बाद संचालकों ने मंगलवार को हनुमान मंदिर को तोड़कर गिरा दिया। इस दौरान लिंबायत जोन के कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। डिमोलिशन के दौरान कोई घटना न हो इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी।
नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराणा सर्किल और लिंबायत में संजय नगर सर्किल के पास 45 मीटर सड़क पर दो मंदिर बने थे। मंगलवार को इन दोनों मंदिरों को तोड़कर रास्ते को खुला किया गया।