सूरत। कपड़ा उद्योग के 10 से अधिक व्यापारियों का पिछले 3-4 साल से पेमेंट नहीं चुकाने वाले उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के कारोबार करने पर आढ़तिया एसोसिएशन ने प्रतिबंध लगा दिया है। आढ़तिया एसोसिएशन की ओर से व्यापारियों को सजग करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया गया है। सूरत के कपड़ा व्यापारियों के अलावा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और कानपुर मंडी के व्यापारियों के वॉट्सएप पर यह मैसेज वायरल किया गया है। सूरत का कपड़ा बाजार इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है, वहीं दूसरी ओर बाहरी मंडी के व्यापारी कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट चुकाने में आनाकानी करते हैं। मार्केट में अलग-अलग संठगठनों की ओर से कारोबार में सरलता लाने के लिए अलग-अलग नियम बनाए गए हैं। नियम की अनदेखी करने वालों पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जा रही है। आढ़तिया एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के सुमित नामक व्यापारी के साथ कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया है।
सूरत आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश का उक्त व्यापारी पिछले 3-4 सालों से सूरत के व्यापारियों का पेमेंट नहीं चुका रहा है। शिकायत मिलने के बाद एसोसिएशन की ओर से व्यापारी को समझाया गया। व्यापारी ने पेमेंट चुकाने के बदले एसोसिएशन पर दबाव डालने के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस केस किया है। अब एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी के साथ कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। व्यापारियों के वॉट्सएप पर ठग व्यापारी की करतूत और उसकी फोटाे पोस्ट की गई है।