सूरत। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. किशोर चावड़ा का 3 साल का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया। डॉ. चावड़ा ने 1 मई 2021 को कुलपति का चार्ज संभाला था। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने की वजह से नए कुलपति की नियुक्ति में विलंब हो सकता है। डॉ. किशोर चावड़ा तक तक इंचार्ज कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। कुलपति चावड़ा अपने 3 साल के कार्यकाल में कई निर्णयों को लेकर विवादों में रहे हैं। हालांकि उनके कई निर्णयों से यूनिवर्सिटी को फायदा भी हुआ है।
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वीर नर्मद में नए कुलपति की नियुक्ति होगी या फिर डॉ. किशोर चावड़ा को फिर से रिपीट किया जाएगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
सूत्रों की मानें तो वीर नर्मद यूनिवर्सिटी में महिला कुलपति की नियुक्ति हो सकती है। राज्य सरकार की ओर से गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी में महिला कुलपति की नियुक्ति की जा चुकी है। देश के दूसरे विश्वविद्यालयों में भी महिला कुलपति की नियुक्ति हो रही है। अब वीर नर्मद यूनिवर्सिटी में भी महिला कुलपति की नियुक्ति होने की चर्चा है।