Monday, March 17, 2025
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, केएल राहुल का...

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, केएल राहुल का पत्ता कटा

नई दिल्ली। मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दो विकेट कीपर हैं। केएल राहुल का पत्ता कट गया, इस बार उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को आरक्षित खिलाड़ी के रूप में टीम में रखा गया है। टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्ट इंडीज-अमेरिका की सह मेजबानी में खेला जाएगा। फाइनल 29 जून को होगा।
भारतीय टीम की बात करें तो 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2022 में भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था। भारतीय टीम 2023 में हुए वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल में आस्ट्रेलिय से हार गई थी।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इस बार भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन किया गया है। हार्दिक पंड्या चौथे गेंदबाज के विकल्प के रूप में होंगे। इसके अलावा चार स्पिनर कुलदीप यादव, रविन्द्र जाडेजा, अक्षर पटेल और युजवेद्र चहल को भी टीम में मौका दिया गया है। भारतीय टीम का पहला मैन 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है। नौ जून को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), ऋषभ पंत(विकेट कीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, शिवम दुबे, रविन्द्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments