नासिक। मंगलवार को सुबह मंंुबई-आगरा हाईवे पर महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस और ट्रक में टक्कर होने से 10 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलाें को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर राहुड घाट के पास हुआ। महाराष्ट्र परिवहन निगम की बस जलगांव से वसई-विरार जा रही थी। ट्रक और बस के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसा मंगलवार को सुबह करीबन 9:00 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।