सूरत। खाेलवड़ के ओपेरा पैलेस में श्रीमद् भागवत मोक्ष कथा का भव्य आयोजन किया गया है। 28 अप्रैल को पोथी यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगाें ने हिस्सा लिया। कथाकार सतीष मेहता व्यासपीठ से संगीतमय कथा का रसपान कराएंगे। कथा का समापन 4 मई को होगा। इस दौरान कपिल जन्म, वराह अवतार, वामन जन्म, श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म, ध्रुव चरित्र, रासलीला, कृष्ण-रूक्मिणी विवाह और परीक्षित मोक्ष की कथा कहेंगे।