राजकोट। बगसरा बाइपास पर मच्छू आई माता मंदिर के पास मिनी बस पलटने से वृद्ध और बच्ची समेत दो की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अमरेली, जूनागढ़ और राजकोट रेफर किया गया है। विसावदर का परिवार मिनी बस में अमरेली पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था और वहां से कार्यक्रम में पूरा होने के बाद ईश्वरिया जा रहा था, तभी बगसरा बाइपास के पास हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर दो बजे मच्छू आई माता मंदिर के पास श्याम टैवल्स की मिनी बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई। बस में सवार हसमुखभाई (उम्र-60) और आरना (7 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हो गए। घायलों को इलात के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान जूनागढ़ और अमरेली के इलेक्शनर ऑब्जर्वर वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना की जानकारी मिलते ही प्रांत अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे के बाद बगसरा बाइपास पर लंबा जाम लग गया था। बमसरा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करके रास्ते को खाली कराया।