सूरत। एसओजी और पीसीबी ने भेस्तान में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 138 सिमकार्ड बरामद हुए हैं। इसे अवैध तरीके से एक्टिक किया गया था।
सूरत एसओजी और पीसीबी की टीम ने खुफिया सूचना मिलने के बाद भेस्तान में सना मिल के पास निगरानी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों की तलाशी लेने के बाद 138 सिमकार्ड बरामद हुए हंै। एसओजी और पीसीबी की टीम ने पहले अफजल वोरा और आदिल वोरा को गिरफ्तार कर 101 सिमकार्ड जब्त किया था। इन दोनों से पूछताछ करने के बाद सिमकार्ड की डिलीवरी करने आए दो और लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शांतिनगर में साईं बाबा मंदिर के पास से आरिफ सैयद और मोहम्मद फारूक मेमण को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से 37 सिमकार्ड मिले। भेस्तान पुलिस ने चारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को अवैध सिमकार्ड के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की आशंका है।