इंदौर। इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन-पत्र वापस ले लिया है। वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार मोतीसिंह पटेल का फॉर्म भी निरस्त हो गया है। अब भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी नहीं है। भाजपा के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय कांति बम के साथ सेल्फी लेने के बाद सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
बता दें, इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। इंदौर लोकसभा सीट पर 25 अप्रैल को पर्चा भरा गया था और 29 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। कांग्रेस को खबर लगने से पहले ही कैलाश विजयवर्गीय ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।