बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से पिकअप वैन टकरा गई। हादसे में पांच महिलाओं समेत 8 लोगों की माैत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हाे गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें से 4 की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग फैमिली फंक्शन से वापस लौट रहे थे। इस दौरान पिकअप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से धमाके के साथ टकरा गई। हादसा बेमेतरा थाने के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है।