Monday, March 17, 2025
Homeराजकोटपोरबंदर में समुद्र के किनारे गुजरात ATS-NCB की बड़ी कार्रवाई, 86 किलो...

पोरबंदर में समुद्र के किनारे गुजरात ATS-NCB की बड़ी कार्रवाई, 86 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी पकड़े गए

पोरबंदर।

पोरबंदर। अरब सागर से तटरक्षक बल, एनसीबी और एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मछली पकड़ने वाली नाव से 600 करोड़ रुपए की 86 किलो ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। पिछले दो महीने में तीसरी बार बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किया गया है और खास बात ये है कि फरवरी के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान ड्रग्स पकड़े जाने के बाद अब एक बार फिर प्रधानमंत्री जब प्रचार के लिए गुजरात आ रहे हैं तो इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद होने पर सुरक्षा एजेंसियां ​​भी हरकत में आ गईं हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में खुफिया जानकारी के आधार पर मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाकर पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली नाव से 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। भारतीय तटरक्षक (आईसीजी), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त अभियान चलाकर नाव से 14 पाकिस्तानी नागरिकों को भी पकड़ा है।
ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों और विमानों को समवर्ती मिशन पर तैनात किया गया था। भारतीय तटरक्षक बल के जहाज राजरतन की मदद से एनसीबी और एटीएस अधिकारियों ने संदिग्ध नाव की पहचान करके जब्त किया। आईसीजी जहाज की विशेष टीम ने संदिग्ध नाव की गहन तलाशी के बाद बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की मौजूदगी की पुष्टि की। इस नाव में लगभग 600 करोड़ रुपए की 86 किलो ड्रग्स मिली है। नाव में सवार सभी 14 पाकिस्तानियों को पूछताछ करने के लिए पोरबंदर लाया गया है। पोरबंदर में अलग-अलग एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के दौरान पाकिस्तानी ड्रग्स माफिया का नाम सामने आने की संभावना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments