महुआ। सावरकुंडला रोड पर दामाद ने लोहे की पाइप और चाकू से हमला करके ससुर की हत्या कर दी। तलाजा तहसील के बोरडी गांव में रहने वाला मृतक ससुर पत्नी के साथ मोटर साइकिल पर आ रहा था, तभी दामाद ने रास्ते में रोककर उसका काम तमाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया।
तलाजा तहसील के बोरडी गांव में रहने वाले 50 वर्षीय सना चिथरभाई दाठिया की बेटी आशा की शादी राजुला के कुंभारिया गांव में रहने वाले राजेश खीमजी चौहान के साथ हुई थी। आशा और उसके पति में रोज झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर आशा अपने मायके चली गई। इसी को लेकर दामाद और ससुर में भी झगड़ा होता था। सनाभाई अपनी पत्नी सुरेखा के साथ मोटर साइकिल पर एक कार्यक्रम में गए थे। वह घर वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में दामाद ने रोक लिया और लोहे की पाइप, चाकू से हमला करके घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल सनाभाई की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।