पोरबंदर। पोरबंदर के भाजपा उम्मीदवार मनसुख मांडविया के समर्थन में जाम कंडोरणा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का आयोजन किया गया था। सभा में पहुंचे अमित शाह का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। शाह ने जय श्रीराम के नारे के साथ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में 8 घंटे बिजली मिलती थी। मोदी की सरकार आने के बाद ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। कांग्रेस ने सरदार का नाम भुला दिया था,जबकि मोदी ने सरदार को सम्मान दिलाया है। अमित शाह ने मौजूदा सांसद रमेश धडुक को असली जनसेवक बताते हुए विट्ठल रादडिया को याद किया।
अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि दो चरणों में मतदान में विपक्ष का सुपड़ा साफ हो गया। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने भारत और गुजरात का नाम रोशन किया है। नरेन्द्रभाई के कामों को हजारों साल तक याद किया जाता रहेगा। पीएम मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म किया है।
अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा बताते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया। शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया है। पिछले 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की गारंटी है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लालच में अयोध्या के मुद्दे को लटकाए रखा था, जबकि नरेंद्र मोदी के पीएम बनते ही अयोध्या में मंदिर का निर्माण हुआ है। भाजपा सरकार से सौराष्ट्र के जलसंकट को दूर किया है। कांग्रेस के कारण सौराष्ट्र में जल संकट था, भाजपा सरकार ने योजना बनाकर यहां तक पानी पहुंचाया। भाजपा सरकार ने कच्छ में पानी पहुंचाया। नरेंद्रभाई के शासनकाल में कानून और व्यवस्था में सुधार हुआ है, समुद्रीतट मजबूत हुए, सौराष्ट्र में कृषि, उद्योग, व्यापार का विकास हुआ है।