राजकोट। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को जामकंडोरणा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। अमित शाह सुबह 10:00 बजे राजकोट के हीरासर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए जामकंडोदरणा के लिए रवाना होंगे। अमित शाह जामकंडोरणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह की रैली में हजारों की भीड़ जुटाने के लिए गोंडल, जेतपुर, उपलेटा, भायावदर के विधायकों ने ग्रुप बैठक की है। केंद्रीय मंत्री जामकंडोरणा में रैली संबाेधित करने के बाद दोपहर 2:00 बजे राजपीपला में रैली करेंगे। शाम को चार बजे पंचमहाल लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए गोधरा जिले के लूणावाडा बायपास पर पंचामृत डेयरी के पास सभा करेंगे। इसके बाद शाम 6:00 बजे वडोदरा के रणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर, अकोटा में जनसभा संबोधित करेंगे।