सापूतारा। डांग जिले की अाहवा तहसील के निरगुडमाल गांव में नल से जल योजना के अंतर्गत नल, कुआं, हैंड पंप होने के बावजूद ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जलापूर्ति विभाग से लिखित शिकायत करने के बावजूद लाेगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। गांव में 14 हैंडपंप होने के बावजूद भूजल नीचे चले जाने की वजह से नलों मंें पानी नहीं आता है। नल से जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक घरों में नल लगाए गए हैं, पर इसमें पानी नहीं आता है। गांव में एक कुआं है, यही लोगों के जीवन का आधार बना हुआ है। ग्रामीण दिनभर कुएं से पीने का पानी भरकर ले जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कुएं का पानी भी गंदा हो गया है। यहां के हैंडपंप पिछले एक माह से खराब पड़े हैं। ग्रामीणों की लिखित शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की करने की चेतावनी दी है।
डांग जिले के निरगुडमाल गांव में गहराया जलसंकट, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की धमकी दी
RELATED ARTICLES