अहमदाबाद। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने के बाद से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी गायब हैं। अब उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ रही है। वहीं, अमरेली के कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप दुधात ने नीलेश कुंभाणी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं श्मशान तक पीछा छोड़ने वाला नहीं हूं। नीलेश कुंभाणी को गद्दार बताते हुए कहा कि सूरत में या तो ये रहेंगे या मैं। नीलेश कुंभाणी को जहां छिपना हो वहां जाकर छिप जाएं, चाहें तो सीआर पाटिल के घर जाकर छिप जाएं, पर मैं श्मशान तक पीछा छोड़ने वाला नहीं हूं।
प्रताप दुधात ने कहा कि नीलेश कुंभाणी ने पीठ में छूरा घोंपा है। कुंभाणी के कारण कांग्रेस के हाथ से सूरत की सीट निकल गई। दुधात ने कहा कि नीलेश कुंभाणी भाजपा में शामिल होंगे तो भी उनका विरोध होगा। प्रताप दुधात ने हाईकोर्ट में जाने की भी धमकी दी है।