कुआलालंपुर। मलेशिया में नौसेना के दो हेलिकॉप्टर परेड रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गए। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन महिलाएं भी हैं। नौेसेना ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को राॅयल मलेशियाई नौसेना परेड के रिहर्सल के दौरान कई हेलिकाॅप्टर हवा में उड़ान भर रहे थे, तभी दो हेलिकॉप्टर अापस में टकरा गए। हेलिकॉप्टर अगले महीने नौसेना की 90वीं वर्षगांठ मनाने के लिए उत्तरी पेराक राज्य में एक नौसैनिक अड्डे पर प्रशिक्षण ले रहे थे। हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों की पहचान के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नौसेना दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी।
नौसेना ने कहा कि AW139 समुद्री ऑपरेशन हेलीकॉप्टर में चालक दल के सात सदस्य सवार थे। चालक दल के तीन अन्य सदस्य यूरोपीय बहुराष्ट्रीय रक्षा समूह एयरबस द्वारा निर्मित फेनेक हल्के हेलीकॉप्टर पर थे। सेपंगार में रॉयल मलेशियाई नौसेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर मोहम्मद फदज़िल सलेह ने कहा कि पीड़ित परिवारों को रॉयल मलेशियाई वायुसेना के विमान से कोटा किनाबालु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 के माध्यम से कुआलालंपुर के लिए रवाना किया गया।
मलेशिया में परेड रिहर्सल कर रहे नौसेना के दो विमान आपस में टकराए, 10 लोगों की मौत
RELATED ARTICLES