सूरत। फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के बाद हमलावरों ने सूरत में अश्विनी कुमार के पास तापी नदी में पिस्तौल फेंक दिया था। मुंबई पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से तापी नदी में पिस्तौल की तलाश कर रही है। पुलिस को पहले दिन तापी नदी से एक पिस्तौल मिली थी। दूसरे दिन दूसरी पिस्तौल भी तापी नदी से मिली। इसके साथ पुलिस को तापी से 4 कारतूस और एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने मोबाइल पर वीडियो काॅल करके अनमोल बिश्नोई से बात करते हुए पिस्तौल और मोबाइल तापी नदी में फेंक दिया था। मुंबई पुलिस की टीम पिछले दो दिनों से पिस्तौल की बरामदगी के लिए सूरत में डेरा डाले हुए है। पुलिस को पहले दिन एक पिस्तौल मिली थी, जबकि दूसरे दिन तापी नदी से दूसरी पिस्तौल भी मिली है।
पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावर मुंबई से सूरत रेलवे स्टेशन पर आए थे। हमलावर ट्रेन से भुज जाने वाले थे, पर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं मिली। इसके बाद रेलवे स्टेशन से बाहर आ गए और एक ऑटोरिक्शा में बैठकर तापी नदी के पुल पर गए थे। ऑटोचालक दोनों हमलावरों को अश्विनी कुमार श्मशान के पास रेलवे ट्रैक पर लेकर गया था। अश्विनी कुमार श्मशान के पास तापी पर बने रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने का भी रास्ता है। दोनों हमलावर रेलवे ट्रैक के किनारे चलते हुए तीसरे पिलर के पहुंचे थे। वहां से वीडियेा कॉल करके अमनोल बिश्नोई के साथ बातचीत की थी। वीडियो कॉल के दौरान पिस्तौल और मोबाइल नदी में फेंक दिए थे।