मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाते समय विस्फोट होने से आरपीएफ जवान की मौत हो गई। वलसाड एक्सप्रेस के कोच में शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गई थी। अारपीएफ जवान विनोद कुमार फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझज्ञने की कोशिश कर रहा था, तभी सिलंेडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
वलसाड एक्सप्रेस सोमवार को सुबह 6:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म-5 पर खड़ी थी। सारे यात्री उतर चुके थे और ट्रेन यार्ड की ओर जाने वाली थी, तभी एस-8 कोच के टाॅयलेट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते कोच में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही रेलवे और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। आरपीएफ जवान विनोद कुमार फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी सिलेंडर में जोर से विस्फोट हो गया औ विनोद कुमार जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। विनोद कुमार की मौत होने के बार रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल रवाना कर दिया। मृतक विनोद कुमार दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ में कार्यरत थे। रेल अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुबह बड़ा हादसा हो गया और झुलसने से एक जवान की मौत हो गई।