गांधीनगर। यहां के सिविल अस्पताल के गायनेक विभाग में सोमवार को अचानक एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाया गया। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।