गांधीनगर। जूनियर-सीनियर क्लर्क की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर-सीनियर क्लर्क की परीक्षा स्थगित कर दी है। माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने 20, 21, 27, 28 और 4-5 मई को जूनियर-सीनियर क्लर्क की परीक्षा की घोषणा की थी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद परीक्षा की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। जूनियर-सीनियर क्लर्क के 5554 खाली पदों पर परीक्षा हो रही है। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा चुकी है, उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी।