आगरा। गुरुवार को पशुओं के बाड़े में आग लगने से 45 बकरियां जिंदा जल गई। बकरियों को बचाने के चक्कर में तीन लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। पशुओं के बाड़े में आग कैसे लगी, भी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
अकबरा गांव में रहने वाले प्रयाग सिंह बघेल ने टीन के पतरे और छप्पर से पशुओं का बाड़ा बनाया है। गुरुवार को परिवार के लोग गेहूं काटने खेत में गए थे, इसी बीच छप्पर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद बाड़े में बंधी बकरियां चिल्लाने लगी। बकरियांे की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने लगे। इसी बीच खबर मिलते ही प्रयाग सिंह के परिवार वाले भी खेत से घर आ गए और आनन-फानन में 15 बकरियों को बाड़े से बाहर निकाला। बकरियों को बचाने के चक्कर में प्रयाग सिंह, बेटे संजय और राजू झुलस गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। बाड़े में आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।