वडोदरा। गुरुवार को रात 12:30 बजे अकोटा ब्रिज पर नशेड़ी कार चालक ने तीन छात्रों काे कुचल दिया। एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची अकोटा पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अकाेटा ब्रिज पर कार और बाइक चालक फुल स्पीड में गाड़ी चलाते हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। पारूल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एमबीए का छात्र आकाश(24) पुत्र राकेश, प्रीति शर्मा और आस्था पारीख के साथ गुरुवार रात में अकोटा ब्रिज पर मोपेड खड़ी करके बैठा था। इसी बीच एक बेकाबू कार ने मोपेड को जोर से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल आकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रीति और आस्था घायल हाे गई। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रों की शिकायत पर अकोटा पुलिस ने कार ड्राइवर कल्प पंड्या को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि कल्प पंड्या नशे की हालत में कार चला रहा था। कार में कल्प के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।