अहमदाबाद। अहमदाबाद में बड़ा हादसा सामने आया है। असारवा रेलवे यार्ड की दीवार गिरने से 4 लोग दब गए। इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीवार गिरने से कार, ऑटोरिक्शा और मोटर साइकिल मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गइ गई। मृतकों की पहचान मानसी जादव और सिद्दीक पठान के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि दीवार अति प्राचीन होने की वजह से भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबी एक महिला का रेस्क्यू किया गया है।