द्वारका। द्वारका में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह का भव्य आयोजन किया गया है। गुरुवार को द्वारका मंदिर में धूमधाम से श्रीकृष्ण की बारात निकाली गई। इस दौरान रुक्मिणी मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। शुक्रवार को रूक्मिणी मंदिर में ठाकोरजी और रुक्मिणी का विवाह होगा।
द्वारका में शुरू हुए द्वारकाधीश और रुक्मिणी के विवाह महोत्सव के पहले दिन संगीत संध्या हुई, दूसरे दिन गुरुवार सुबह रुक्मिणी मंदिर में गणेश स्थापना के बाद ग्रह शांति की गई। अगियारी की रस्म के बाद रात 11 बजे रुक्मिणी माताजी की आरती की गई और साथ ही छप्पनभोग का मनोरथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और गांव के बाहर से आए दर्शनार्थियों ने दर्शन का लाभ लिया।
गुरुवार को रात 8 बजे द्वारकाधीश जगतमंदिर से द्वारकाधीश और रुक्ष्मणीजी की वामन स्वरूप में शोभा यात्रा निकाली गई जो मंदिर चौक, नीलकंठ चौक, होली चौक, महाजन बाजार, एमजी रोड, तीनबत्ती चौक से होते हुए आगे बढ़ी और भद्रकाली चौक में समाप्त हुई। वहां से ठाकोरजी रुक्मिणी के साथ विवाह स्थल रुक्मिणी मंदिर पहुंचे। शुक्रवार शाम 7 बजे रुक्मिणी मंदिर में द्वारकाधीश और रुक्मिणी का विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।