सूरत। साड़ी जॉबवर्क करने वाले युवक को हनीट्रेप में फंसाकर 3.50 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने थाने में आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हनीट्रेप में फंसाने के लिए फ्लैट की सुविधा मुहैया कराने वाले युवक को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वराछा के बरोडा प्रिस्टेज इलाके में रहने और साड़ी का जोबवर्क करने वाले 36 साल के युवक ने एक वेबसाइट ओपन की तो उसमें लड़कियों की तस्वीरें थी। एक फोटो पर क्लिक करते ही उसके वॉट्सएप पर मैसेज का ऑप्शन आया। उस पर क्लिक करते ही हाय! का मैसेज आया। युवक के चेटिंग करते ही सेक्स करने का मैसेज आया और युवक भी तैयार हो गया। इसके बाद मोबाइल के जरिए ही बदमाशों ने युवक को अमरोली-छापराभाठा रोड पर स्थित ऋतुराज अपार्टमेंट में बुलाया। युवक तुरंत अपार्टमेंेट में पहुंच गया। वहां पहले से 25 से 30 साल की दो महिलाएं मौजूद थी। उसमें से एक महिला उसे कमरे में ले गई। महिला ने युवक के कपड़ने निकालने के बाद अपने कपड़े भी उतार दिया। इसी बीच बाहर से दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोलते ही दो युवक कमरे में घुस गए और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। इसी बीच एक युवक ने खुद को डी-स्टाफ का बताकर युवक को केस करने की धमकी देने लगा। युवक डर गया तो आरोपी केस को खत्म करने के लिए रुपए मांगने लगे। युवक 2 लाख रुपए देने को तैयार हो गया। इसी बीच दूसरे युवक ने फोन पर बात करके कहा कि साहब! 4 रुपए मांग रहे हैं। 2 लाख रुपए में काम नहीं चलेगा। अंतत: युवक अपनी इज्जत बचाने के लिए 3.50 लाख रुपए देने को तैयार हो गया। रुपए लेने के बाद आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि इस बारे में किसी को कुछ बताया ताे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। वहां से आने के बाद युवक ने आरोपितों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।