द्वारका। देवभूमि द्वारका में समुद्र के किनारे से हाई क्वॉलिटी की चरस बरामद हुई है। इसकी बाजार कीमत 44 लाख, 85 हजार रुपए बताई जाती है। पुलिस ने बताया कि पकड़े जाने के डर से सप्लायर चरस को समुद्र के किनारे फेंककर भाग गया होगा। हालांकि अभी तक पुलिस चरस मंगाने और आपूर्ति करने वाले का पता नहीं लगा पाई है।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम द्वारका के रूपेण बंदरगाह पर पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी रात करीबन 2:00 बजे शांतिनगर में एक होटल के पास समुद्र के किनारे कुछ संदिग्ध पैकेट पड़े दिखाई दिए। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो अंदर हाई क्वाॅलिटी के चरस भरे हुए थे। पुलिस ने पैकेट को कब्जे में ले लिया।
एसओजी के इंचार्ज इंस्पेक्टर पीसी सींगरखिया ने बताया कि पैकेट से 897 ग्राम चरस बरामद हुए हैं। हाई क्वॉलिटी का चरस होने की वजह से इसकी बाजार कीमत 44लाख, 85 हजार रुपए आंकी गई है। एसओजी की टीम के काफी तलाश करने के बाद भी कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर पकड़े जाने के डर से समुद्र के किनारे पैकेट फेंक कर भाग गया होगा। इस संदर्भ में द्वारका थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है।