Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादआम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सुनीता...

आम आदमी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, सुनीता केजरीवाल भी गुजरात में करेंगी प्रचार

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और जमानत पर बाहर आए सांसद संजय सिंह व सुनीता केजरीवाल के नाम शामिल हैं। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, सतेंद्र जैन व इमरान हुसैन भी गुजरात में प्रचार करेंगे।
गुजरात के लिए जारी किए गए 40 स्टार प्रचारकों में राजूभाई सोलंकी, भगवंत मान, सांसद डॉ. संदीप पाठक, राघव चड्ढा, पंकज गुप्ता, अमन अरोड़ा, गोपाल इटालिया, इसुदान गढ़वी, हेमंत खावा, सुधीर वघानी, अल्पेश कथीरिया, राजू भाई सोलंकी, जगमालभाई वाला, ज्वेल वासरा, कैलाश गढ़वी, डॉ. रमेश पटेल, मनोज सोरठिया, सागरभाई रबारी, प्रवीण राम, युवराज सिंह जडेजा, राजू करपड़ा, चेतन रावल, गौरी देसाई, करशन भद्रका बापू, रेशमबेन पटेल, नरेश पूनाभाई बरिया, निरंजन वसावा, राधिका राठवा, पंकज पटेल, जयेश संगाडा और राम धडुक भी शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी को कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद भरुच और भावनगर की दो सीटें मिली हैं। पार्टी ने भरूच में चैतर वसावा और भावनगर में उमेश मकवाणा को उम्मीदवार घोषित किया है। बाकी 24 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments