सूरत। मीठीखाड़ी के एक गोदाम में आग लगने से पुलिस के जब्त किए हुए 150 से अधिक वाहन जल गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार लिंबायत, मीठीखाड़ी में जंगलशा बावा की दरगाह के पास एक गोदाम है। लिंबायत पुलिस अपराधों में शामिल दुपहिया अौर चार पहिया वाहनों को जब्त करके इसी गोदाम में रखती है। सोमवार को देर रात अचानक गोदाम में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मान दरवाजा, डुंभला और उधना फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू किया। आगजनी में टूव्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर समेत 150 गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई।