सूरत। गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गई। मंगलवार को सूरत संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन-पत्र जमा किया। इस दौरान शहर भाजपा अध्यक्ष निरंजन झंाझमेरा, विधायक विनु मोरडिया, कांतिभाई बलर, सूरत-पूर्व के विधायक अरविंद राणा, महामंत्री किशोरभाई बिंदल, कालू इटालिया समेत भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। नवसारी के भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल 18 अप्रैल को नामांकन-पत्र भरेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सूरत के कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी 18 अप्रैल को सीमाडा नाका से विशाल वाहन रैली के साथ नामांकन पत्र भरेंगे। भरूच संसदीय क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतर वसावा भी 18 अप्रैल को नामांकन-पत्र भरेंगे। नवसारी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार नैषध देसाई 19 अप्रैल को परचा भरेंगे।