राजकोट। मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार पुरूषोत्तम रूपाला ने राजकोट से नामांकन-पत्र भरा। रूपाला ने नामांकन-पत्र भरने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज से अपील की कि- देशहित में हमारा साथ दें।
पिछले काफी दिनों से रूपाला के बयान को लेकर क्षत्रिय समाज नाराज है। रूपाला के माफी मांगने के बावजूद क्षत्रिय समाज टिकट रद्द करने की जिद पर अड़ा हुआ है। रूपाला ने मंगलवार को जगनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद रोड शो किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत भाजपा के कई कद्दावर नेता शामिल हुए। रूपाला ने बहुमाली बिल्डिंग के पास विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद विजय मुहूर्त में पांच समर्थकों के साथ अपना नामांकन-पत्र भरा।
बता दें, सोमवार को देर रात तक रुपाला के विवाद को खत्म करने के लिए गांधीनगर में मुख्यमंत्री आवास पर क्षत्रिय समाज के नेताओं और मंत्रियों के बीच बैठक हुई। बैठक में क्षत्रिय समाज रुपाला का टिकट रद्द करने की मांग पर अडिग रहा।
