वडोदरा। यहां के राजमहल रोड पर कल रात एक कार पर विशालकाय पेड़ गिर गया। कार में बैठे चार लोग अंदर फंस गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पेड़ की डालियों को काटकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार मांजलपुर में रहने वाली तीन महिलाएं और एक पुरुष कार में सवार होकर न्याय मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी राजमहल रोड पर अचानक एक विशालकाय पेड़ कार पर गिर गया। पेड़ गिरने से कार के कांच टूट और अंदर बैठे सभी लाेग फंस गए। कार में सवार लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। वहीं, मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने पेड़ की डालियों को काटकर सभी को कार से बाहर निकाला। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।