Tuesday, April 29, 2025
Homeसूरतकडोदरा में फायरिंग विद डबल मर्डर मामले में 14 साल से फरार...

कडोदरा में फायरिंग विद डबल मर्डर मामले में 14 साल से फरार आरोपी को लोकल क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया

सूरत। कडोदरा जीआईडीसी में साल 2009 में दर्ज फायरिंग विद डबल मर्डर मामले में 14 साल से फरार आरोपी को सूरत लोकल क्राइम ब्रांच जोन-2 की टीम ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम ग्रामीणों की तरह वेश बनाकर कई दिनों तक उसके गांव में घूम रही थी। सूरत शहर पुलिस गंभीर अपराधों में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष आॅपरेशन चला रही है। कई गंभीर अपराधों में फरार बदमाशों पर इनाम भी घोषित किए गए थे। लोकल क्राइम ब्रांच जोन-2 की टीम ने 14 साल से फरार आरोपी को पकड़ने में सफल रही है।
डीसीपी भागीरथ गढवी ने बताया कि साल 2009 में कडोदरा जीआईडीसी थाने में फायरिंग विद डबल मर्डर का केस दर्ज हुआ था। इसमें पांच आरोपियों को पहले ही पकड़ा जा चुका है, जबकि महेंद्र प्रताप उर्फ बबलू कुर्मी पटेल फरार था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने कई बार उसके गांव गई, पर वह हाथ नहीं आ रहा था। इसी बीच लोकल क्राइम ब्रांच जोन-2 की टीम को पता चला कि महेंद्र प्रताप सिंह चित्रकूट में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम चित्रकूट गई, पर भनक लगते ही आरोपी वहां से फरार हो गया था। पुलिस की टीम रास्ते से ही वापस लौट आई। कुछ दिन बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपनी पहचान छिपाकर रहता है। पुलिस की टीम रायपुर रवाना हुई। पुलिस ग्रामीणों का वेश बनाकर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पता चला कि अटल एक्सप्रेस-वे पर ठेला लगाकर चना, मूंगफली बेचता है। एलसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर सूरत ले आई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments