सूरत। उकाई डैम से 800 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद तापी नदी दाेनों किनारों पर लबालब भर गई है। पानी आने के बाद वियर कम कोजवे का अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। प्रचंड गर्मी से तापी नदी का पानी सूख गया था। वियर कम कोजवे में पानी का स्तर कम होने के कारण पीने के पानी की समस्या हो रही थी। नदी में कम पानी होने और जलकुंभी समेत वनस्पतियों के सड़ने से पानी में दुर्गंध आने लगी थी। पानी को साफ करने के लिए उकाई डैम से पानी छोड़ने की मांग की गई थी। तापी की हालत को देखते हुए उकाई डैम से पिछले एक हप्ते से लगातार 800 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे वियर कम कोजवे का जलस्तर भी बढ़ गया है। 11 अप्रैल को वियर कम कोजवे का जलस्तर 5.40 मीटर तक पहुंच गया था।
बता दें, इस साल भीषण गर्मी पड़ने के कारण सूरत शहर में पानी की खपत 1520 एमएलडी तक पहुंच गई है, जो पिछले साल 1500 एमएलडी थी।