अहमदाबाद। गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में रहने वाले बिजनेसमैन भावेशभाई भंडारी और उनकी पत्नी ने संन्यास लेने का फैसला किया है। भावेश ने अपनी करोड़ों की संपत्ति दान कर दी है। उन्होंने सांसारिक मोह-माया को त्यागकर वैराग्य का मार्ग अपनाया है। भावेश भंडारी का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था और उनका पालन-पोषण सभी सुख-सुविधाओं में हुआ। जैन समाज में वे दीक्षितों और गुरुओं से मिलते रहते थे। भावेशभाई के 16 वर्षीय बेटे और 19 वर्षीय बेटी ने दो साल पहले संयमित जीवन की राह पर चलने के लिए दीक्षा लेने का फैसला किया था। साल 2022 में बेटे और बेटी की दीक्षा के बाद अब भावेशभाई और उनकी पत्नी ने भी संयम का रास्ता अपनाने का फैसला किया है। भावेशभाई भंडारी ने सांसारिक मोह-माया से अपना रास्ता बदल लिया है। उन्होंने करीबन 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दान कर दी है। उन्होंने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के साथ अहमदाबाद में अपना कारोबार छोड़कर अचानक दीक्षा लेने का फैसला किया है।