लखनऊ। यहां के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटसल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जिसे दिल्ली ने 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर 170 रन बनाए। आईपीएल में दिल्ली की लखनऊ पर यह पहली जीत है। इससे पहले दिल्ली लखनऊ के खिलाफ लगातार तीन मैच हार चुकी थी। साथ ही दिल्ली लखनऊ के खिलाफ 160 रन या उससे अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने वाली पहली टीम बन गई।
दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैकगुर्क हैं। पहला आईपीएल मैच खेल रहे जैक ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। जैक और कप्तान ऋषभ पंत ने तीन विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर लखनऊ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। पृथ्वी शॉ ने भी 32 रन की पारी खेली। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंत ने अपने आईपीएल करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं।