उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बट्टल वालियां में स्थित मोदी ग्राउंड में शुक्रवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे और इसे पूर्ण दाज्य का दर्जा भी बहाल किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में खुलकर निवेश होगा ओर यहां विकास के नए आयाम स्थपित होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पहले कश्मीर में स्कूल जलाए जाते थे, लेकिन अब यहां स्कूल सजाए जाते हैं। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर खुलकर सांस ले रहा है। उधमपुर में आशीर्वाद देने आए मेरे परिवारजनों को मोदी की गारंटी है कि अगले पांच वर्षों में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है। सरकार जब मजबूत होती है, तो जमीन पर चुनौतियों के बीच भी, चुनौतियों को चुनौती देते हुए काम करके दिखाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मैंने वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था और उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था। तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा। मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है। यह पहला चुनाव है जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी नहीं हो रही है। पीएम ने कहा कि इसी मैदान पर 10 साल पहले मैंने कहा था कि मुझ पर भरोसा रखें, मैं सभी समस्याओं का अंत करूंगा। पहले जम्मू कश्मीर के गांवों में बिजली-पानी और सड़क की कोई सुविधा नहीं थी। आज गांव- गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। दूर-दराज के इलाकों तक मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। मोदी की गारंटी का मतलब है, काम पूरा होने की गारंटी।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को देश के लोगों की कोई परवाह नहीं है। इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है।
जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोंगरी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। उधमपुर में आयोजित जनसभा में मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जैना, उधमपुर के भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू के भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना समेत स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।