गांधीनगर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में बेमौसम बारिश हुई। कहीं ओले पड़े तो कहीं तेज आंधी में घर के पतरे उड़ गए। दाहोद, बनासकांठा, छोटा उदेपुर, अरावली और साबरकांठा में बेमौसम बारिश होने की जानकारी मिली है। दाहोद में बारिश के साथ ओले पड़े। कई जगहों पर तेज आंधी के साथ बारिश हुई। प्रदेश में 13 से 15 अप्रैल तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
बनासकांठा में अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी। यहां के अमीरगढ़, वीरमपुर, कानपुरा, डाभेली, धनपुरा समेत इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई। अरावली जिले में बेमौसम बारिश होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई। साबरकांठा में दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया और तेजी आंधी चलने लगी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 अप्रैल को दक्षिण गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड में बारिश हो सकती है। 14 अप्रैल को नर्मदा, छोटा उदेपुर, दाहोद, अरावली, साबरकांठा और कच्छ में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।