मुंबई। यहां के वानखेडे स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी मुंबई की टीम ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया। मंुबई इंडियंस की यह दूसरी जीत है। इसके साथ ही वह अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 69 रन और रोहित शर्मा ने 38 रन बनाए। इसके बाद मैदान में आए सूर्यकुमार यादव ने 19 बाॅल पर 52 रन बनाते हुए अपने आईपीएल कैरियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। मुंबई के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।